Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर क्यों बांधा जाता है अनंत रक्षासूत्र ? जानिए महत्व और पूजा विधि
Anant Chaturdashi 2025: गणेश चतुर्थी के बाद डोल ग्यारस और उसके बाद अनंत चतुर्दशी आती है। अनंत चतुर्दशी का व्रत भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन रखा जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन एक ओर जहां गणेश मूर्ति का विसर्जन करते हैं, वहीं दूसरी ओर भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा का विधान होता है। भगवान विष्णु के सेवक भगवान शेषनाग का नाम अनंत है। अग्नि पुराण में अनंत चतुर्दशी व्रत के महत्व का वर्णन मिलता है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी पांडवों को अनंत चतुर्दशी का महत्व बताया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:18 IST
Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर क्यों बांधा जाता है अनंत रक्षासूत्र ? जानिए महत्व और पूजा विधि #Festivals #National #AnantRakshaSutraSignificance #AnantChaturdashi2025 #AnantChaturdashi2025Date #AnantChaturdashi2025ShubhYog #AnantRakshaSutraInAnantChaturdashi #SubahSamachar