Varanasi News : काशी में गंगा की लहरों पर मंदाकिनी शोभायात्रा निकली, 20 झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
सियाराम जय राम जय जय राम सियाराम जय जय सियाराम की धुन गंगा की लहरों के समानांतर झंकृत होती रही। रामनवमी पर बालक राम के सजीव स्वरूप के साथ ही प्रभु श्रीराम की झांकियां गंगा की लहरों पर जीवंत हुईं। तुलसीघाट से राजघाट तक राम-नाम के साथ ही हर-हर महादेव का जयकारा गूंजता रहा। शाम पांच बजे रामकथा मंदाकिनी यात्रा की शुरुआत महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने भगवान श्रीराम की आरती उतारकर की। इसके पूर्व 25 नाविकों को सम्मानित किया गया। शोभायात्रा मां गंगा की लहरों पर सजे-धजे बजड़ों पर 20 झांकियों में भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक का प्रसंग जीवंत हुआ। तुलसीघाट से राजघाट की ओर शोभायात्रा धीरे-धीरे रामनाम के जाप के साथ बढ़ रही थी। रास्ते भर गंगा घाटों पर झांकियों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जगह-जगह फूल बरसाकर झांकियों का स्वागत किया गया। राजघाट पर सभी झांकियों का जीवंत मंचन किया गया। महिलाओं ने भी शोभायात्रा की आरती उतारी। राम दरबार की झांकी, धनुष यज्ञ की झांकी, परशुराम संवाद की झांकी, केवट प्रसंग की झांकी और संपूर्ण रामायण की झांकी प्रमुख रही। इस दौरान लोगों ने मां गंगा के निर्मलीकरण की शपथ ली। इस दौरान राहुल सिंह, अभय सिंह, सतीश जैन, मुकुल पांडेय, डॉ. जेपी लाल, नवीन श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर जायसवाल, हरीश वालिया, डॉ. कमलेश तिवारी, डॉ. शिशिर मालवीय ने सहयोग किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 01:02 IST
Varanasi News : काशी में गंगा की लहरों पर मंदाकिनी शोभायात्रा निकली, 20 झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar