Andhra Pradesh: पूर्व पुलिस कांस्टेबल ने पास की UPSC परीक्षा, अखिल भारतीय रैंक 350; CM नायडू ने दी बधाई
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को पूर्व पुलिस कांस्टेबल एम. उदय कृष्णा रेड्डी को उनकी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 350वीं रैंक हासिल करने पर बधाई दी। रेड्डी अब आईपीएस अधिकारी बनने की राह पर हैं। नायडू ने कहा कि रेड्डी की कहानी साबित करती है कि दृढ़ संकल्प से हर बाधा पार की जा सकती है। ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़:यूपीएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण प्रतिभागियों को बड़ी सौगात, एक लाख रुपये की मिलेगी प्रोत्साहन राशि नायडू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी बनने तक की उदय कृष्णा रेड्डी की यात्रा दिखाती है कि साहस और कड़ी मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य उनका है जो कभी हार नहीं मानते। 19 साल की उम्र में 2013 में कांस्टेबल बने रेड्डी अनाथ थे और उनका पालन-पोषण उनकी दादी रमनम्मा और चाचा कोटि रेड्डी ने किया। रेड्डी ने बताया, मैं हमेशा से यूपीएससी की तैयारी करना चाहता था, लेकिन माता-पिता के न होने के कारण पहले नौकरी करनी पड़ी। हालांकि, नौकरी के चलते पढ़ाई के लिए समय नहीं मिल पाता था। ये भ पढ़ें:UPSC:महाराष्ट्र की पहली मुस्लिम महिला बनेंगी आईएएस अधिकारी, अदिबा अनम ने यूपीएससी में हासिल की 142वीं रैंक तैयारी के लिए 2019 में नौकरी छोड़ दी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए रेड्डी ने 2019 में नौकरी छोड़ दी। पहले प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सिर्फ 9 अंकों से चूक गए। कोविड-19 महामारी की चलते उनकी तैयारी प्रभावित हुई, लेकिन 2023 में उन्होंने 780वीं रैंक हासिल कर इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस में नौकरी पाई। इस साल उन्होंने फिर परीक्षा दी और 350वीं रैंक हासिल की। रेड्डी ने बताया कि कांस्टेबल रहते हुए एक सर्किल इंस्पेक्टर ने उन्हें प्रताड़ित किया, लेकिन इससे उनका हौसला और मजबूत हुआ। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 05:35 IST
Andhra Pradesh: पूर्व पुलिस कांस्टेबल ने पास की UPSC परीक्षा, अखिल भारतीय रैंक 350; CM नायडू ने दी बधाई #IndiaNews #National #SubahSamachar