Liquor Scam Case: जगन की अध्यक्षता में हुई थी शराब नीति से जुड़ी बैठक, आंध्र पुलिस ने दाखिल की पूरक चार्जशीट

आंध्र प्रदेश पुलिस ने 3,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले के मामले में सोमवार को नई जानकारियों के साथ पूरक चार्जशीट दाखिल की। इसमें आरोप लगाया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 2019 में शराब नीति से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की थी। ये भी पढ़ें:Seat ka Samikaran:कभी थी कांग्रेस का गढ़, पूर्व मुख्यमंत्री भी बगहा के विधायक रहे, ऐसा है इसका चुनावी इतिहास 124 पेज की पूरक चार्जशीट के अनुसार, 29 जुलाई 2019 को हुई बैठक में शराब दुकानों की संख्या, किराए, बुनियादी ढांचे और परिवहन शुल्क जैसे मुद्दों पर फैसले लिए गए। यह बैठक जगन की अध्यक्षता में हुई थी। चार्जशीट में तत्कालीन आंध्र प्रदेश राज्य पेय पदार्थ निगम लि. प्रबंध निदेशक के पत्र का हवाला दिया गया है। ये भी पढ़ें:Weather Havoc:देशभर में नदियां उफान पर, बिहार में बाढ़ से 17 लाख लोग प्रभावित; हिमाचल में 330 सड़कें बंद कर्मचारियों के खातों से हुई रिश्वत की सफाई चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि रिश्वत की राशि को कार्यालय के छोटे कर्मचारियों और ऑफिस बॉयज के खातों के जरिए सफेद किया गया। ये कर्मचारी आरोपियों की कंपनियों में काम करते थे और उन्हें कूरियर की तरह इस्तेमाल किया गया। चार्जशीट में कहा गया है कि इस तरह से नकदी के स्तरीकरण और प्रवाह से अपराधिक आय को छुपाने की कोशिश की गई। कुछ राशि कर्मचारियों को वेतन के रूप में भी दी गई, बाद में उन्हें राशि वापस भेजने को भी मजबूर किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 06:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Liquor Scam Case: जगन की अध्यक्षता में हुई थी शराब नीति से जुड़ी बैठक, आंध्र पुलिस ने दाखिल की पूरक चार्जशीट #IndiaNews #National #AndhraPradesh #LiquorScam #YsJaganMohanReddy #LiquorPolicy #SubahSamachar