Andhra Pradesh: पहले हथौड़ा मारा, फिर पुलिसवालों को...; आंध्र प्रदेश की उप-जेल से फरार हुए दो कैदी, तलाश जारी
अनाकापल्ली जिले के चोडावरम उप-जेल से दो कैदी नाटकीय ढंग से फरार हो गए। उन्होंने जेल के हेड वार्डन यानि मुख्य प्रबंधक पर हथौड़े से हमला कर दिया और उसके बाद चंद मिनटों में जेल से भाग निकले। पुलिस ने इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए मामला दर्ज किया है और फरार कैदियों की तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है। पूरी घटना जेल के सीसीटीवी में कैद हो गई है। शुक्रवार शाम करीब चार बजे यह घटना हुई। कुमार और रामू नाम के दो कैदियों ने इसे अंजाम दिया। पहले इन दोनो कैदियों के बारे में जान लेते हैं। कुमार नाम का कैदी पंचायत सचिव है। वो अप्रैल से जेल में बंद था। वहां वो खाना पकाने का काम करता था। इसीलिए रसोई की चाभी वो मुख्य प्रबंधक (वीरा राजू) को देता था। जेल से भागने वाले दिन भी वो रसोई की चाभियां लौटाने गया था और उसी समय मौका पाकर उसने तुरंत मुख्य प्रबंधक पर हमला कर दिया। खून से लथपथ प्रबंधक उसी समय दूसरे कैदी की भूमिका भी शुरू हुई। उसने मौके का फायदा उठाया और दौड़कर गार्ड्स को एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया। ये गार्ड्स उस समय सो रहे थे। इसके बाद दोनों कैदियों ने घायल और खून से लथपथ वार्डन से मुख्य गेट की चाभियां छीन लीं। पूरी घटना महज दो से तीन मिनट में घटित हुई और कैदी जेल से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पल सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। ये भी पढ़ें-क्या मोहन भागवत खत्म करवाएंगे वसुंधरा का सियासी वनवास जानें क्या कह रहे सियासी दांव-पेंच फरार कैदियों का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस ने बताया कि फरार कैदी रामू पर पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह संपत्ति से जुड़े अपराधों में शामिल रहा है और अनाकापल्ली व विशाखापट्टनम में उसके खिलाफ केस चल रहे हैं। वहीं, कुमार सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद पेंशन फंड के गबन में आरोपी है। उसे अप्रैल में ऑलूरी सीतारामराजू (एएसआर) जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल की क्षमता और सुरक्षा सवालों में चोडावरम उप-जेल एक छोटी जेल है, जिसमें केवल 16 कैदियों की क्षमता है। घटना के दिन यहां सिर्फ 10 कैदी थे। पुलिस का कहना है कि इस जेल की सुरक्षा व्यवस्था सीमित है, जिससे इस तरह की घटना संभव हो पाई। फिलहाल कई पुलिस टीमें फरार कैदियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं। ये भी पढ़ें-साहूवाल में बाढ़ चार-चार फीट भरा पानी, जलभराव में रहने को मजबूर लोग; ग्रांउड रिपोर्ट पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच अनाकापल्ली जिले के एसपी तुहिन सिन्हा ने कहा कि इस घटना में हत्या के प्रयास और कानूनन हिरासत से भागने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। यह घटना जेल सुरक्षा और कैदियों पर निगरानी के इंतजामों पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 14:25 IST
Andhra Pradesh: पहले हथौड़ा मारा, फिर पुलिसवालों को...; आंध्र प्रदेश की उप-जेल से फरार हुए दो कैदी, तलाश जारी #IndiaNews #National #Andhrapradesh #Prisonescape #Crimenews #Anakapalli #Jailattack #Chodavaram #Inmatesescape #Lawandorder #Policeaction #Breakingnews #SubahSamachar