Smartphone Tips: गूगल के इस सीक्रेट फीचर को आज ही करें स्मार्टफोन मे ऑन, हैक नहीं होगा मोबाइल
Android Advance Protection: आज के डिजिटल युग में हम में से अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन है। हम अपने कई जरूरी काम स्मार्टफोन की मदद से कर पा रहे हैं। हमारे मोबाइल फोन में निजी जानकारी, बैंकिंग डिटेल्स, और कई जरूरी डाटा सुरक्षित रहता है। हालांकि, बीते वर्षोंमें जिस तेजी से साइबर अपराध के मामलों में वृद्धि हुई है, ऐसे में इनके चोरी या हैक होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है। आज हम आपको गूगल के एक सीक्रेट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह फीचर आपके स्मार्टफोन की साइबर सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है। गूगल का यह फीचर आपके स्मार्टफोन में डाटा की सुरक्षा करता है। इसके अलावा यह अनधिकृत एक्सेस से भी बचाने का काम करता है। अगर आप अपने स्मार्टफोन को साइबर खतरों से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके बारे में पता होना जरूरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:35 IST
Smartphone Tips: गूगल के इस सीक्रेट फीचर को आज ही करें स्मार्टफोन मे ऑन, हैक नहीं होगा मोबाइल #Utility #National #Smartphone #SmartphoneTipsAndTricks #AdvancedProtectionFeatures #AdvanceProtection #SubahSamachar