Solan News: पीसी कैंब्रिज स्कूल में लगाया एनीमिया जागरूकता शिविर
संवाद न्यूज एजेंसीबद्दी (सोलन)। भारत विकास परिषद की बद्दी शाखा की ओर से पीसी कैंब्रिज स्कूल में एनीमिया जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में जहां बच्चों के खून की जांच की गई। वहीं छात्राओं को किशोर अवस्था में होने वाले बदलाव के बारे में भी जानकारी दी गई। बद्दी के मल्होत्रा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के एमडी डॉ. मुकेश मल्होत्रा, डॉ. शिवानी, फार्मासिस्ट चित्रा व खुशी ने शिविर में छात्राओं की खून की जांच की। जांच के दौरान अधिकांश छात्राओं को खून की कमी पाई गई। जिस पर संस्था की ओर से उन्हें मुफ्त दवाई दी गई। समारोह के मुख्यातिथि डॉ. मुकेश मल्होत्रा ने छात्राओं को किशोर अवस्था में होने वाले बदलाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में 29.9 फीसदी महिलाओं को खून की कमी है। उन्होंने हरी सब्जी व आयरन युक्त भोजन लेने के भी सलाह दी गई। संस्था के अध्यक्ष रमन कौशल व महासचिव देवव्रत यादव ने बताया कि संस्था की ओर से इस तरह से शिविर भविष्य में लगाए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 15:21 IST
Solan News: पीसी कैंब्रिज स्कूल में लगाया एनीमिया जागरूकता शिविर #AnemiaAwarenessCampOrganizedInPCCambridgeSchool #SubahSamachar