UP: पीलीभीत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत, पति का आरोप- एसआईआर कार्य को लेकर था दबाव
पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के गांव घनश्यामपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय में तैनात कार्यकता तारावती (50 वर्ष) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। परिजनों के मुताबिक तारावती एसआईआर में सहायक के रूप में काम कर रही थीं। बुधवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव घनश्यामपुर निवासी तारावती बुधवार सुबह ऑनलाइन हाजिरी लगाने के बाद ड्यूटी पर पहुंची थीं, उसी वक्त उनकी हालत खराब हुई। परिजनों का कहना है कि मंगलवार को ही उनके पति रमेश बरेली से दवाई लेकर लाए थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। पति रमेश ने आरोप लगाया कि तारावती पर एसआईआर फॉर्म भरने और पुष्टाहार वितरण को लेकर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से भी परेशान थीं। वहीं सीडीपीओ प्रभारी सुरभि सक्सेना का कहना है कि कार्यकर्ता की मौत की जानकारी उन्हें मिली है, लेकिन एसआईआर फॉर्म भरने की कोई लिखित ड्यूटी उन्हें नहीं सौंपी गई थी। तारावती की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 11, 2025, 13:08 IST
UP: पीलीभीत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत, पति का आरोप- एसआईआर कार्य को लेकर था दबाव #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #HeartAttack #AnganwadiWorkerDied #Sir #SubahSamachar
