Jammu News: देवदूत सेना...घरों में घुसा चिनाब का पानी, फंसे लोगों को बचाया
-सितरेयाला के लोगों के लिए खाना-पानी उपलब्ध करवा रही सेना संवाद न्यूज एजेंसी ज्यौड़ियां। भारी बारिश से बुधवार को चिनाब नदी में उफान से पंचायत बंदोवाल के गांव सितरेयाला में पानी भर गया था। पानी ने गांव के सभी घरों को चपेट में ले लिया। कमरों के भीतर पानी भर जाने से लोग डर गए और छतों पर चले गए। गांववासी जगतार सिंह, रघुनाथ सिंह, मोहिंदर लाल, विक्की कुमार, अजय कुमार ने बताया कि सूचना ज्यौड़ियां में तैनात सेना की सेंट्रल इंडिया हार्स की रेजिमेंट को दी गई। इसके बाद कमांडिंग अफसर जवानों के साथ देवदूत बनकर पहुंचे और लोगों का रेस्क्यू कर सीएचसी ज्यौड़ियां में पहुंचाया। घरों में पानी भरा होने से वीरवार को भी लोग अपने घरों में नहीं जा सके। लोगों का कहना है कि सेना सभी परिवारों को तीन समय का खाना उपलब्ध करवा रही है। सेना के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सेना सर समय आपकी मदद के लिए तैयार है। रेस्क्यू के लिए लोगों ने सेना का आभार व्यक्त किया है। सेना सभी परिवारों के लिए चाय, नाश्ता तथा खाने का इंतजाम किया है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि जब तक गांव जलभराव से मुक्त नहीं हो जाता तब तक सभी लोगों को तीनों समय का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 03:02 IST
Jammu News: देवदूत सेना...घरों में घुसा चिनाब का पानी, फंसे लोगों को बचाया #AngelArmy #SubahSamachar