Una News: पेंशन का बकाया न मिलने पर सरकार के खिलाफ रोष

हिम आंचल पेंशनर्स संघ गगरेट की सभा में मांगों को लेकर की चर्चासंवाद न्यूज एजेंसीदौलतपुर चौक (ऊना)। हिम आंचल पेंशनर्स संघ गगरेट की सभा का आयोजन वीरवार को अध्यक्ष रामपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इस सभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। सभा में पेंशनरों की समस्याओं पर मंथन किया गया। पेंशनरों ने पेंशन की बकाया राशि न मिलने पर रोष जताया। कहा कि लाखों के मेडिकल बिलों का भुगतान कई वर्षों से नहीं हुआ है। 1-1-2016 के बाद सेवानिवृत्त पेंशनरों को उनके लाभ अभी तक नहीं मिले हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि सभी पेंशनरों का बकाया शीघ्र अतिशीघ्र दिया जाए। महंगाई भत्ते की बकाया किस्तें शीघ्र जारी की जाएं। संघ के प्रदेश वित्त सचिव ओम राज कंवर ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी की आगामी संघर्ष रूपरेखा तैयार की जा रही है। राज्य स्तर पर सरकार के प्रति रोष रैली का आयोजन शीघ्र किया जाएगा। इस सभा में कैलाश कुमार, राजकुमार शर्मा, सतदेव पराशर, महावीर शर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, तरसेम सिंह, हरबंस लाल, पृथ्वी चंद रत्न, रघुवीर सिंह, संतोष कुमारी, हरभजन सिंह, सतदेव कंवर, जीत सिंह, मदन लाल शर्मा, कृपाल डडवाल, कुंदन लाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह, सुभाष कुमार, तिलक राज, रमा देवी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 18:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: पेंशन का बकाया न मिलने पर सरकार के खिलाफ रोष #AngerAgainstTheGovernmentOverNon-paymentOfPensionArrears #SubahSamachar