Noida News: गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में अव्यवस्थाओं पर फूटा गुस्सा
- छात्रों का आरोप,शौचालय की नहीं होती सफाई,पानी से आती है बदबू-प्राधिकरण के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी ने किया मुआयना माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में फैली अव्यवस्था को लेकर अभिभावकों का गुस्सा शुक्रवार को फूटा। अभिभावकों ने कॉलेज परिसर में जाकर हंगामा काटा। आरोप है कि कॉलेज में साफ सफाई से लेकर सभी व्यवस्थाएं बेहद खराब है। जिसके कारण छात्रों को काफी समस्या हो रही है। हाल ही में अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी जांच को कॉलेज पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारियों को भी सफाई व्यवस्था नहीं दिखाई दी। उन्होंने क्यूआरटी टीम को लगाकर सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। अभिभावकों ने बताया कि कॉलेज में पिछले 8 माह से व्यवस्था बहुत ही खराब चल रही है, जिस कारण बच्चे आये दिन नई-नई बीमारियों से जूझ रहे है। कॉलेज में बच्चों के खाना खाने की जगह पर कोई सफाई नही है। 10-10 दिन खाने के बर्तन साफ नहीं होते है। बर्तनों में कीड़े पैदा हो रहे है। बच्चों के लिए पिछले 6 माह से पीने के पानी की सुविधा नही है। अभिभावक दीपक ने बताया कि उनका बेटा कक्षा छह में पढ़ता है। उसने बताया कि बाथरूम आदि में पिछले लगभग 4-5 माह से कोई सफाई नहीं की गई है। इसके कारण इंफेक्शन आदि फैल रहा है।फायर के उपकरण भी खराब है। आरोप है कि शिकायत करने पर कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि कॉलेज में पिछले 11 साल से मौजूद हूं। तुम जैसे लोग रोजाना आते है। जब मेरा कोई अब तक कुछ नहीं बिगाड़ सका तो तुम क्या बिगाड़ लोगे। अभिभावकों ने बताया कि कॉलेज का संचालन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से किया जाता है। उनके अधिकारियों से भी कई बार शिकायत की गई,लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है। --------------वर्जनकॉलेज परिसर में सफाई की समस्या के बारे में अभिभावकों की ओर से बताया गया है। मौके से ही क्यूआरटी टीम को निर्देश दिए गए हैं कि परिसर की सफाई कराएं। इसके साथ ही कई अन्य समस्याएं भी सामने आई हैं। जिनका भी निराकरण जल्द करा दिया जाएगा। - अभिषेक पाठक,ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 17:50 IST
Noida News: गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में अव्यवस्थाओं पर फूटा गुस्सा #AngerEruptedOverTheChaosAtGautamBuddhaBalakInterCollege. #SubahSamachar
