Kangra News: जल संकट और युवक की मौत से बढ़ा आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग
नूरपुर (कांगड़ा)। बीते दो सप्ताह से शहर में चल रहे जल संकट ने शनिवार को शहरवासियों का सब्र जवाब दे दिया। पानी की किल्लत के चलते 24 वर्षीय अर्जुन महाजन की हाल ही में करंट लगने से मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने शनिवार को न्याजपुर से चौगान स्थित जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय तक आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया।इस रैली की अगुवाई पूर्व वन मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश पठानिया ने की। प्रदर्शनकारी अर्जुन महाजन अमर रहे और जल शक्ति विभाग नालायक जैसे नारे लगाते हुए विभाग की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे। अर्जुन की मौत से शहर में गुस्सा और बढ़ गया, क्योंकि मृतक की हाल ही में शादी हुई थी और उसके परिवार ने कभी पानी की कमी का सामना न करने की उम्मीद लगाई थी।डीएसपी विशाल वर्मा और एसएचओ सुरेंद्र धीमान के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि प्रदर्शन नियंत्रित रहे। पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि नूरपुर के विभिन्न वार्डों में पिछले 15 दिनों से पानी की किल्लत से जनता परेशान है। लोग निजी खर्च पर टैंकर मंगवाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही से शहर के कई विकास कार्य अधर में हैं।शहर के नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अश्वनी सूरी, भाजपा प्रवक्ता सभ्य लोहटिया सहित अन्य लोग और आम नागरिक प्रदर्शन में शामिल रहे। उधर, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता आनंद बलौरिया ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है और शेष इलाकों में भी जलापूर्ति जल्द शुरू कर दी जाएगी। नूरपुर से हो रहा सौतेला व्यवहार : राकेश पठानियाराकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने चेताया कि नूरपुर के साथ भेदभाव और उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम, मातृ शिशु अस्पताल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य लटक गए हैं, और विशेषज्ञ चिकित्सकों के तबादले से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 18:16 IST
Kangra News: जल संकट और युवक की मौत से बढ़ा आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग #KangraNews #KangraTodayNews #KangaHindiNews #SubahSamachar