Dehradun News: आंदोलनकारियों का सम्मान मसूरी में नहीं करने पर नाराजगी

मसूरी। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड शहीद स्थल के अपमान के कारण कई राज्य आंदोलनकारी सम्मान लेने देहरादून नही पहुंचे हैं। कहा मसूरी में छह आंदोलनकारियों सहित एक पुलिस अधिकारी बलिदान हुए थे। आंदोलनकारियों का सम्मान कार्यक्रम मसूरी में आयोजित होना चाहिए था, लेकिन शासन-प्रशासन ने सम्मान समारोह देहरादून में आयोजित किया। इसका वह कड़ा विरोध करते हैं। प्रेसवार्ता कर संगठन अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने कहा कि सम्मान समारोह देहरादून में आयोजित करना शहीदों का अपमान है। मसूरी से कई राज्य आंदोलनकारी सम्मान लेने देहरादून नहीं गए। वहीं, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के संरक्षक जयप्रकाश उत्तराखंडी, अध्यक्ष देवी गोदियाल व महासचिव नरेंद्र पडियार ने आंदोलनकारियों को सम्मानित करने व क्षैतिज आरक्षण व पेंशन बढ़ाने जैसी मांगों को पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: आंदोलनकारियों का सम्मान मसूरी में नहीं करने पर नाराजगी #AngerOverNotHonouringTheAgitatorsInMussoorie #SubahSamachar