Una News: नंगल वार्ड-4 में रुके विकास कार्यों को लेकर नाराज़गी

न स्ट्रीट लाइट न बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्थासंवाद न्यूज एजेंसीनंगल (ऊना)। नंगल के वार्ड-4 के पार्षद सुरेंद्र पम्मा ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि उनके वार्ड में लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य सरकार के इशारे पर नगर काउंसिल अधिकारियों ने रोक रखे हैं। उन्होंने कहा कि कई कार्यों के टेंडर पास हो चुके और सोसायटी को जारी भी हैं, फिर भी काम बंद है। पम्मा ने बताया कि माता अनसुईया मंदिर के निकट निकासी नाले का काम रुका हुआ है, जिससे बरसात में पानी घरों तक पहुंचकर नुकसान करता है। वार्ड की गलियों, नालियों और स्ट्रीट लाइट की स्थिति भी खराब है। वार्ड निवासी चेतराम, जीत सिंह, चमन लाल, रजनीश कुमार, अश्वनी कुमार, रमेश चौधरी आदि ने चेतावनी दी कि यदि काम जल्द शुरू न हुए तो संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। पम्मा ने कहा कि पार्षद का काम मुद्दे उठाना और कार्य पारित करवाना है, लेकिन अधिकारी पार्षदों की बात सुनने को तैयार नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: नंगल वार्ड-4 में रुके विकास कार्यों को लेकर नाराज़गी #AngerOverStalledDevelopmentWorkInNangalWard-4 #SubahSamachar