जगदलपुर: बहन पर अभद्र टिप्पणी से नाराज भाई ने मारा धप्पड़, दोस्तों को बुलाकर कर दी हत्या, चारों गिरफ्तार
जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने तहसील कार्यालय में हुए हत्या मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 3 नाबालिक व एक बालिक शामिल है, हत्या की वजह पुराना तहसील कार्यालय के पास अंडा ठेला लगाने वाली महिला से मृतक के द्वारा अभद्र टिप्पणी करने की बात को लेकर की गई, इस घटना के दौरान महिला का भाई मौके पर मौजूद था, जिससे कि मारपीट होने के बाद महिला के भाई ने 3 नाबालिक दोस्तों को बुला लिया, जहाँ विवाद इतना गहराया की आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की हत्या कर दी। मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि रेलवे कॉलोनी में रहने वाला करन बघेल अपने परिजनों को फिल्म देखने की बात कहकर घर से निकला हुआ था, जहाँ देर रात उसके परिजनों को सूचना मिला कि किसी ने करण को चाकू व धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी, मौके पर पहुँचे करण के पिता ने करण को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की बात कही, लेकिन तबतक करण की मौत हो चुकी थी, परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि पुराने तहसील कार्यालय के पास एक महिला अंडा ठेला लगाती है, घटना वाले दिन भी महिला अपने दुकान में थी, तभी करण महिला के पास आकर माचिस की मांग की, लेकिन महिला के नही देने पर करन ने महिला से अभद्र टिप्पणी की, महिला का भाई राहुल यादव उस दौरान वही मौजूद था, बहन से हुए अभद्र टिप्पणी को लेकर राहुल ने करन को 3 से 4 धप्पड़ मारते हुए अपने नाबालिक दोस्तों को मामले की जानकारी दी, मौके पर पहुँचे नाबालिकों ने मामले में करण के ऊपर लोहे के चाकू, लकडी का डण्डा से पिटाई करने लगे, जिससे करण लहूलुहान हो गया और अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई, पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 19:40 IST
जगदलपुर: बहन पर अभद्र टिप्पणी से नाराज भाई ने मारा धप्पड़, दोस्तों को बुलाकर कर दी हत्या, चारों गिरफ्तार #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNenwsToday #SubahSamachar