Delhi: डीटीयू में आज से  एंजिफेस्ट का आगाज, गायक सोनू निगम और रैपर कृष्णा देंगे प्रस्तुति

दिल्ली प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में शुक्रवार से तीन दिवसीय एंजिफेस्ट 2025 का आगाज होगा। इस फेस्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर कई दूसरी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। एंजिफेस्ट का अमर उजाला नॉलेज पार्टनर है। फेस्ट में संगीत और रोशनी का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। एंजिफेस्ट डीटीयू का प्रमुख सांस्कृतिक उत्सव है जो संगीत, कला, नृत्य और मनोरंजन के अपने गतिशील मिश्रण के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ वर्षों में यह देश के सबसे लोकप्रिय कॉलेज उत्सवों में से एक बन गया है। एंजिफेस्ट में कई प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देने है। एंजिफेस्ट के पहले दिन शाम को रैपर कृष्णा प्रस्तुति देंगे। साथ ही फैशन शो, डांस, लाइव कविता पाठ, फोटोग्राफी और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कॉस्प्लेयर भी अलग-अलग अंदाज में दिखाई देंगे। फेस्ट के दूसरे दिन डीटीयू प्रतिभा की खोज की जाएगी। फ्री स्टाइल फिएस्टा डांस प्रतियोगिता और स्पिटफायर होगा। आरजे छात्रों से लाइव रूबरू होंगे। रात को डीजे नाइट का आनंद ले सकेंगे। एंजिफेस्ट के आखिरी दिन शाम छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक गायक सोनू निगम अपनी प्रस्तुति से समां बांधेंगे। फेस्ट में मशहूर जादूगर राहुल खरबंदा अपने अद्भुत जादू और मनमोहक भ्रमों और अनोखे करतबों से छात्रों को मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं, जादूगर और मानसिक विशेषज्ञ रवि राजपूत भी फेस्ट में युवाओं के मन को पढ़ेंगे। इसके अलावा फेस्ट में ऑटो एक्सपो का आयोजन भी किया जाएगा। फेस्ट में आने वाले युवा नए वाहनों का दीदार कर सकेंगे। समापन समारोह में संगीत, रोशनी का भी अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 08:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: डीटीयू में आज से  एंजिफेस्ट का आगाज, गायक सोनू निगम और रैपर कृष्णा देंगे प्रस्तुति #CityStates #DelhiNcr #DelhiHindiNews #DelhiNewsToday #SingerSonuNigam #SubahSamachar