अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी होने से नाराज अधिवक्ताओं ने एसडीएम को घेरा
मवाना। एसडीएम संतोष सिंह ने एसडीएम न्यायालय व सीओ कार्यालय के पास कुर्सी-बेंच डालकर किए गए अतिक्रमण को हटाने का नोटिस जारी किया। मंगलवार को पता लगने पर कुछ अधिवक्ता बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव कंसल के नेतृत्व में एसडीएम से मिले और नोटिस दिखाते हुए रोष व्यक्त किया। एसडीएम ने अनभिज्ञता जताई और नाजिर को फटकार लगाते हुए नोटिस लेकर एसडीएम ने अपने पास रख लिए। इस पर अधिवक्ता शांत होकर लौट गए। तहसील प्रांगण में एसडीएम न्यायालय व सीओ कार्यालय के पीछे पड़ी भूमि पर कुछ अधिवक्ताओं द्वारा कुर्सी-बेंच डालकर अपने चेंबर बनाए हुए हैं। नायब नाजिर की रिपोर्ट पर एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। नोटिस की प्रति सीओ, थानाध्यक्ष को भी कार्रवाई के लिए प्रेषित की गई। नोटिसों का पता लगने पर मंगलवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव कंसल व महामंत्री मुकेश त्यागी की अगुवाई में अधिवक्ता बिजेंद्रपाल, विजय शर्मा, शमसुद्दीन अंसारी, अशोक राजवंशी आदि अधिवक्ता एसडीएम संताेष सिंह से मिले और रोष व्यक्त किया। एसडीएम ने दस्तावेजों पर रूटीन में ऐसे नोटिस पर हस्ताक्षर करा लेने की बात कहते हुए नायब नाजिर मनीष सैनी को कार्यालय में बुलाकर फटकार लगाई और नोटिस को लेकर अपने पास रख लिया। तब जाकर अधिवक्ता शांत हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:16 IST
अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी होने से नाराज अधिवक्ताओं ने एसडीएम को घेरा #AngryAdvocatesSurroundedSDMAfterNoticeWasIssuedToRemoveEncroachment #SubahSamachar