Pratapgarh : मां के साथ बाजार न जाने से नाराज कक्षा पांच के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
जेठवाराथाना क्षेत्र के चमरूपुर पठान निवासी देवराज गौतम के पुत्र संदीप गौतम (12) ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव बरामदे में रस्सी के सहारे लटका मिला।संदीप की मां पूनम मंगलवार की शाम खराब पड़े नल का सामान लेने लक्ष्मीगंज बाजार गई थी। संदीप भी मां के साथ बाजार जाने की जिद पर अड़ा था। मां ने फटकार लगाते हुए घर पर ही रहने के लिए कहा और वह बाजार चली गई।घर पर संदीप के साथ उसका छोटा भाई सचिन भी था। सचिन गांव में कहीं खेलने चला गया। इसी बीच संदीप ने घर के बाहर बरामदेमें लस्सी के सहारे फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। खेल के बाद जब सचिन घर वापस आया तो देखा कि उसका बड़ा भाई रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटक रहा था। वह भाग कर अपने पास पड़ोस की सूचना दिया। पड़ोसी लोगों ने घटना की खबर उसकी मां के साथ जेठवारा पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक संदीप गांव के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पांच का छात्र था। उसके पिता रोजी रोटी के चक्कर में मुंबई में नौकरी करतेहैं।घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:52 IST
Pratapgarh : मां के साथ बाजार न जाने से नाराज कक्षा पांच के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Pratapgarh #PratapgarhPoliceNews #CrimeNews #SubahSamachar