Jalaun News: चालन से नाराज ऑटों चालकों ने सड़क किनारे खड़े किए वाहन

उरई। चालान काटने से नाराज शहर के ऑटो चालकों ने बुधवार को हड़ताल कर दी। डीएम आवास के पास ऑटो खड़े कर दिए। चालकों ने प्रशासन और पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। चालक आमिर, रविकांत, मुनेश ने बताया कि शहर में कहीं भी ऑटो खड़े करने के लिए स्थान तय नहीं है। फुटपाथ पर ऑटो खड़े करने पर पुलिस चालान कर देती है। आए दिन चालन होने से परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल होता जा रहा है। ऑटो खड़े करने के लिए स्थान तय करने के लिए कई बार अधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिए जा चुके हैं। मौखिक मांग भी की गई। शौकत, भूरे, आदिल, बृजेश, अमित ने कहा कि जब स्थान तय नहीं है तो ऑटो कहीं न कहीं खडे़ करेंगे ही। कहीं भी ऑटो खड़ा करो पुलिस चालान काटने आ जाती है। प्रशासन ऑटो स्टैंड के लिए स्थान तय कर दे तो हमारे और सवारियों के लिए सहूलियत हो जाए। ऑटो चालकों ने कहा कि स्थान तय किए बिना बगैर अब चालान कॉटे गए तो आंदोलन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Auto Hadatal



Jalaun News: चालन से नाराज ऑटों चालकों ने सड़क किनारे खड़े किए वाहन #Auto #Hadatal #SubahSamachar