UP: मूल्य न बढ़ने से नाराज किसानों ने कलक्ट्रेट के गेट पर जलाई गन्ने की होली, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी
गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी न होने से नाराज किसानों ने बुधवार कलक्ट्रेट के गेट पर गन्ने की होली जलाई। किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की और किसानों की दुर्दशा के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं की गई तो कलक्ट्रेट पर जल्द ही अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने कहा कि सरकार ने बिजली बिल, कीटनाशक और उर्वरक सभी के दामों में वृद्धि की है फिर गन्ने के रेट में वृद्धि क्यों नहीं की गई। सरकार की इस दोहरी नीति से किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती है और गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाती है। हर वर्ष महंगाई की दर बढ़ जाती है। किसानों की सरकार को चिंता नहीं है। लगातार मांग की जा रही है कि गन्ने का रेट 500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किया जाए, लेकिन सरकार ने अभी तक इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है। साथ ही किसानों को निराश किया है। रेट बढ़ने की आस लगाए बैठे किसानों को पिछले साल की तरह 370 रुपये प्रति क्विंटल ही गन्ने का भाव मिलेगा। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। कैप्टन बिशन सिंह और पिंटू प्रमुख ने कहा कि गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी न करना सरकार की पूंजीवादी मानसिकता को दर्शाता है। प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। किसानों को मिल से समय पर गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा। गन्ने की फसल की किसानों को लागत भी नहीं मिल रही है। किसानों को आस थी कि गन्ने का रेट बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं होने पर किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। इस दौरान लीलू प्रधान, वीरेंद्र यादव, आलोक चौधरी, केडी त्यागी, अजब सिंह और भूपेंद्र सिंह समेत भाकियू कार्यकर्ता व किसान शामिल रहे। किसान दिवस में भ्रष्टाचार रोकने व शोषण बंद करने की उठाई मांग बुलंदशहरकलक्ट्रेट में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना ने की। इस दौरान किसानों की समस्याएं सुनीं और उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। भाकियू के जिला अध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने इस दौरान जिले में सर्किट में वृद्धि करने, चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने व किसानों का शोषण बंद करने की मांग की गई। साथ ही बताया कि गया कि तहसीलों में बिना पैसा लिए काम न होने से अवगत कराया व ग्रामीण क्षेत्र के संपर्क मार्गों को सही कराने की मांग भी की गई। सीडीओ ने इन समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उप कृषि निदेशक डा. रघुराज सिंह व जिला कृषि अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 19:41 IST
UP: मूल्य न बढ़ने से नाराज किसानों ने कलक्ट्रेट के गेट पर जलाई गन्ने की होली, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी #CityStates #DelhiNcr #Bulandshahar #SugarcanePrice #IncreaseInSugarcanePrice #SugarcaneHoli #BulandshahrCollectorate #BharatiyaKisanUnion #FarmersDay #SubahSamachar