जम्मू कश्मीर: ढांगरी गांव में नाराज भीड़ ने किया एडीजीपी व डिवकॉम पर पथराव, गाड़ी छोड़ मौके से भागना पड़ा
राजोरी जिले के ढांगरी गांव में आतंकी हमले से स्थानीय लोगों में जबर्दस्त आक्रोश रहा। नाराज भीड़ ने मौके पर स्थिति का जायजा लेने गए एडीजीपी व डिवकॉम पर पथराव कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख दोनों अधिकारी अपनी गाड़ियां छोड़कर पैदल ही निकल गए। सुरक्षा बल भी भीड़ के गुस्से को देख दूर ही खड़े नजर आए। बताते हैं कि मौके पर पहुंचे दोनों अधिकारी घटना की जानकारी लेने के बाद अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान एक समूह वहां पहुंचकर पत्थरबाजी करने लगा। स्थिति को भांपते हुए दोनों अधिकारी वहां से पैदल ही निकल लिए। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। लोग इस कदर नाराज थे कि प्रदर्शन स्थल पर भी सुरक्षा बल का कोई भी जवान मौजूद नहीं था। अधिकारी तथा जवान दूर से ही स्थिति पर नजर रख रहे थे। आतंकियों ने ढांगरी में चौथे घर को भी बनाया था निशाना ढांगरी गांव में सोमवार को हमले के दौरान आतंकियों ने चौथे घर को भी निशाना बनाया था, लेकिन इस घर में कोई अनहोनी नहीं हुई। यह घर कुलदीप राज का था। बताते हैं कि तीन घरों में फायरिंग करने के बाद आतंकी कुलदीप के घर पहुंचे। उन्होंने पुरुष सदस्यों के बारे में पूछा। घर पर किसी पुरुष सदस्य के मौजूद न होने से उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद भाग निकले। फायरिंग में घर में रखा टीवी क्षतिग्रस्त हो गया। दीवारों पर भी गोलियों के निशान मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 00:58 IST
जम्मू कश्मीर: ढांगरी गांव में नाराज भीड़ ने किया एडीजीपी व डिवकॉम पर पथराव, गाड़ी छोड़ मौके से भागना पड़ा #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Udhampur #Kathua #SubahSamachar