Chamoli News: बिना ग्रामीणों की सहमति के पनाई गांव के नीचे सुरंग निर्माण पर गुस्साए

डीएम से मिले ग्रामीण, कहा पहले ही गांव में बनी है सुरंग, कृषि-पशुपालन हो रहा प्रभावितगांव में जनसुनवाई करने की उठाई मांगसंवाद न्यूज एजेंसीकर्णप्रयाग। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के स्टेशन सिवाई के पास के पनाई गांव के ग्रामीणों ने बिना सहमति के गांव के नीचे प्रस्तावित सुरंग पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि पहले ही गांव के नीचे सुरंग बनी है और उसे कृषि, पशुपालन प्रभावित हो रहा है। अब दो और सुरंगों का निर्माण प्रस्तावित है इसके लिए टेंडर भी जारी हो चुके हैं। अब और सुरंगों का निर्माण ठीक नहीं है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चमोली से मिलकर गांव में जनसुनवाई करने की मांग की। बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत विकास समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह गुसाईं के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी से मिला। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन के लिए पहले ही गांव के नीचे सुरंग बनी हैं। अब दो और सुरंगें बनाए जाने की बात सामने आ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सुरंगों के निर्माण से ग्रामीण जीवन, कृषि, पशुपालन प्रभावित हो रहा है। साथ ही भू-गर्भीय दिक्कतें भी हो सकती हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बिना गांव के ग्रामीणों की सहमति के ये सुरंगें रेलवे विकास निगम ने प्रस्तावित की हैं। ऐसे में गांव में मामले को लेकर जनसुनवाई की जानी चाहिए। ग्रामीणों ने डीएम से जल्द जनसुनवाई करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, विनोद कुमार, जयलाल सिंह, बलवंत सिंह, प्रदीप सिंह, सतेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह शामिल थे। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि संबंधित प्रोजेक्ट की जानकारी ली जाएगी। साथ ही ग्रामीणों की मांग से आरवीएनएल को भी अवगत कराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: बिना ग्रामीणों की सहमति के पनाई गांव के नीचे सुरंग निर्माण पर गुस्साए #AngryOverConstructionOfTunnelUnderPanaiVillageWithoutVillagers'Consent #SubahSamachar