Sant Kabir Nagar News: ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

नगर पंचायत मेंहदावल स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में सोमवार देर शाम ऑपरेशन के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिजन प्राइवेट अस्पताल के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप मढ़ते हुए हंगामा शुरू कर दिए। सूचना पर तहसीलदार, सीएचसी मेंहदावल के अधीक्षक और पुलिस पहुंच गई। तहसीलदार ने जांच करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी 22 वर्षीय राजकुमारी पत्नी संजय गर्भवती थी। सोमवार को परिजन डिलेवरी कराने के लिए उन्हें मेंहदावल तहसील के समीप एक प्राइवेट अस्पताल ले गए और भर्ती कराए। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि शाम पांच बजे तक चिकित्सक से संपर्क किया गया कि मरीज को कोई दिक्कत हो तो उसे जिला मुख्यालय ले जाए ,लेकिन अस्पताल के जिम्मेदारों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। आरोप है कि डिलेवरी के दौरान लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हो गई। जिससे नाराज परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर तहसीलदार निशा श्रीवास्तव, एसआई प्रवीण कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उसी दौरान सीएचसी मेंहदावल के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर आरडी गौरव भी पहुंच गए। जांच में मौके पर रजिस्टर्ड चिकित्सक नहीं मिले। जबकि दूसरे चिकित्सक के मिलने पर नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए। अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों से पुलिस को तहरीर देने और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने का सुझाव दिया। पीड़ित पिता संजय का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से उसके बच्चे की मौत हुई है। तहसीलदार ने बताया कि हिंद अस्पताल रजिस्टर्ड है। अभिलेख लिए गए हैं और मामले की जांच कराई जाएगी। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आरडी गौरव ने बताया कि जिस चिकित्सक के नाम से हिंद अस्पताल रजिस्टर्ड है, वह चिकित्सक मौके पर नहीं मिले। डॉक्टर साफिया परवीन मौके पर मिली हैं। जिससे पूछताछ की गई। पीड़ित परिजनों से उक्त मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर देने की बात कहीं गई है। मौके से अस्पताल के जिम्मेदार लापता हैं। जबकि हिंद अस्पताल की डॉक्टर साफिया परवीन ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान कोई लापरवाही नहीं की गई। मृत बच्चा पैदा हुआ। पीड़ित परिजनों का आरोप गलत है। एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में कार्रवाई की जाएगी। बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया गया है। जिसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sant Kabir Nagar News: ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा #CityStates #SantKabirNagar #AngryRelatives #Death #ChildDuring #SantKabirNagarNews #संतकबीरनगरताजासमाचार #संतकबीरनगरसमाचार #LatestSantKabirNagarNews #SubahSamachar