गुस्से में बेकाबू हुई मां ने छह महीने के बेटे को पटका, मौत
बहजोई (संभल)। बहजोई के मोहल्ला बर्तन बाजार निवासी रिचा ने अपने मायके में छह महीने के बेटे शिवांश को बुधवार की रात बेड पर पटक दिया। उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो वह बृहस्पतिवार को बहजोई पहुंचे और पत्नी के खिलाफ बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया। हरियाणा राज्य के जिला नुह के थाना तावडू अंर्तगत गांव नन्दुकी मोहम्मदपुर निवासी कुलदीप ने बताया कि 2017 में उनकी शादी बहजोई थाना क्षेत्र के बर्तन बाजार निवासी रिचा के साथ हुई थी। शादी के बाद बेटी और बेटे का जन्म हुआ लेकिन उनकी मौत हो गई। अब छह महीने पहले शिवांश का जन्म हुआ था। 28 दिसंबर 2022 को रिचा अपनी मां के साथ मायके आई थी। बुधवार की देर रात रिचा के परिजनों ने फोन पर सूचना दी कि शिवांश को रिचा ने गुस्से में बेड पर पटक दिया और उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिचा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी पंकज लावानियां ने बताया कि मासूम बच्चे की मौत के मामले में मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि गुस्से में बेटे केे बेड पर पटक दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 01:11 IST
गुस्से में बेकाबू हुई मां ने छह महीने के बेटे को पटका, मौत #CityStates #Moradabad #Police #Mother #Crime #Sambhal #SubahSamachar