Mandla News: सड़क हादसों से आक्रोशित ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने एनएच-30 किया जाम, सड़क सुरक्षा की उठाई मांग
टिकरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मंगलगंज में गुरुवार सुबह सड़क सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने नेशनल हाईवे-30 पर जाम लगा दिया। यह प्रदर्शन सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ और दो घंटे से ज्यादा समय तक चला। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मंगलगंज से चिरईडोंगरी के बीच का यह मार्ग अब दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन गया है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिससे अब लोगों का सब्र टूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते इस सड़क पर कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत; सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक घटना हाल ही में इसी क्षेत्र में एक युवती को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर हाईवे जाम कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग है कि इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने और यातायात नियंत्रण के उपाय लागू करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक प्रशासन से ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। सूचना मिलते ही टिकरिया पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और जल्द ही सुरक्षा संबंधी कदम उठाए जाएंगे। लगभग दो घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। इसके बाद हाईवे पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ। इस दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 12:55 IST
Mandla News: सड़क हादसों से आक्रोशित ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने एनएच-30 किया जाम, सड़क सुरक्षा की उठाई मांग #CityStates #MadhyaPradesh #Umaria #Mandla #SubahSamachar
