Noida News: अनिल बने एएफए ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष
नोएडा। सेक्टर-18 स्थित अंसल फॉर्च्यून आर्केड बिल्डिंग में ऑनर वेलफेयर एसोसिएश्न का चुनाव शनिवार को हुआ। इमारत में स्थित लगभग 170 दुकान व आफिस मालिकों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अनिल कुमार चौधरी को अध्यक्ष, रीमा कुमारी को उपाध्यक्ष, अरुण प्रताप सिंह को महामंत्री, मोहम्मद मुस्तफा को संयुक्त सचिव , अतुल गर्ग को कोषाध्यक्ष व बाबर चौहान को संयुक्त कोषाध्यक्ष इसके अलावा जतिन पहवा, समीर त्यागी, यशपाल भाटी,प्रदीप भरद्वाज, प्रवीन शर्मा व संदीप कुमार त्यागी को सदस्य चुना गया है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 22:03 IST
Noida News: अनिल बने एएफए ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ##Noida#AFA #SubahSamachar