Sonipat News: अनिल ढुल बने आरडब्ल्यूए के प्रधान, जगबीर शर्मा उप प्रधान नियुक्त
राई। सनशाइन काउंटी बड़खालसा में बैठक कर आरडब्ल्यूए के चुनाव कर्मजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए। चुनाव में सनशाइन वॉरियर्स टीम के पदाधिकारियों व सदस्यों की नियुक्ति की गई। बैठक के दौरान अधिवक्ता अनिल ढुल को आरडब्ल्यूए का प्रधान व अमर शिक्षा सदन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक एवं संचालक जगबीर शर्मा को उप प्रधान चुना गया। इनके अलावा अनिल मलिक को सचिव, राजकुमारी गर्ग उर्फ शैफाली को उप सचिव व भारत गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। कर्मजीत सिंह ने बताया कि चुनाव में करीब 90 फीसदी मतदान हुआ। अधिवक्ता अनिल ढुल ने अपने प्रतिद्वंदी जीबी गुप्ता को 51 वोट से, जगबीर शर्मा ने अनित लाकड़ा को 23 से, राजकुमारी गर्ग ने पीयूष को 36 व भारत गुप्ता ने बलबीर को 21 मत से हराया। साथ ही संगीता पांडे, अशोक चौहान, संजू सोलंकी, पूजा शर्मा व इंद्रजीत कौर को कार्यकारी सदस्य चुना गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 07:22 IST
Sonipat News: अनिल ढुल बने आरडब्ल्यूए के प्रधान, जगबीर शर्मा उप प्रधान नियुक्त #AnilDhulBecameTheHeadOfRWA #JagbirSharmaAppointedAsTheViceHead #SubahSamachar