UP: आकर्षण का केंद्र बना मंत्री संजीव बालियान का गांव, सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग,तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह
मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के गांव कुटी में तिरंगे के सम्मान और शहीदों की स्मृति में अनिल पेंटर ने अपने घर की दीवारें समर्पित कर दी हैं। दीवारों पर भारत माता, शहीद भगत सिंह और शहीद चंद्रशेखर के चित्र उकेरे गए हैं। वहीं क्षेत्र के लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 19:54 IST
UP: आकर्षण का केंद्र बना मंत्री संजीव बालियान का गांव, सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग,तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह #CityStates #Muzaffarnagar #UnionMinisterDr.SanjeevBalyan #MuzaffarnagarNews #RepublicDay #ShaheedChandraShekhar #RepublicDay2023 #Lci1 #SubahSamachar