Shahjahanpur News: अनिल की शतकीय पारी से जीता एसएसएमवी, 16 छक्के जड़े
मुमुक्षु क्रिकेट लीग में साइंस-11 को आठ विकेट से हरायासंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। एसएस कॉलेज में मुमुक्षु क्रिकेट लीग में एसएसएमवी-11 ने साइंस-11 को आठ विकेट से हरा दिया। एसएसएमवी के अनिल सिंह ने 16 छक्कों से सजी शतकीय पारी से टीम को जीत दिलाई। बुधवार को टॉस जीतकर साइंस-11 ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 16 ओवर में छह विकेट खोकर 155 रन बनाए। बल्लेबाज हर्ष पाराशरी ने 48 गेंदों पर छह चौकों व नौ छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसएमवी-11 की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम ने 12.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। अनिल सिंह ने 16 छक्के मारते हुए 47 गेंदों पर 112 रनाें की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच का आंखों देखा हाल शिवओम शर्मा ने सुनाया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ.अवनीश मिश्र, प्रो.आलोक मिश्र, प्रो.आदित्य सिंह, प्रो.प्रभात शुक्ला, प्रो.अजीत सिंह चारग, डॉ.शालीन सिंह, डॉ. प्रांजल शाही, डॉ.आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 17:12 IST
Shahjahanpur News: अनिल की शतकीय पारी से जीता एसएसएमवी, 16 छक्के जड़े #Anil'sCentury #Hitting16Sixes #HelpedSSMVToVictory #SubahSamachar
