Bijnor News: गांवों में तैयार किए जाने लगे पशु रजिस्टर
गांवों में तैयार किए जाने लगे पशु रजिस्टरकोतवाली देहात। विकासखंड कोतवाली देहात के खंड विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह और नगीना देहात के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भाटी ने ग्राम पंचायत भोगली में बैठक कर पशुपालकों को पशु न छोड़ने की हिदायत दी। बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि निराश्रित पशुओं की समस्या काफी हो गई है। स्थानीय पशुपालकों द्वारा काफी मात्रा में पशुओं को छोड़ दिया गया है, जिससे यह समस्या विकराल हो गई है। अब एक गांव में पशु गणना रजिस्टर तैयार कराया जाएगा जिसमें गांव के सभी पशुओं का ब्योरा मौजूद रहेगा। बैठक में पंचायत सचिव निर्दोष कुमार, प्रधान पुत्र पवन कुमार, थाना प्रभारी रविंद्र भाटी आदि मौजूद रहे। गांव हरगांव चांदन में एसडीएम नगीना तथा सीओ नगीना, ग्रामपंचायत हुसैनाबाद में तहसीलदार नगीना तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, ग्राम इस्लामाबाद में नायब तहसीलदार तथा थाना अध्यक्ष बढ़ापुर, कालाखेड़ी में नायब तहसीलदार तथा थाना अध्यक्ष नगीना, ग्राम भोगली में बीडीओ कोतवाली देहात तथा थानाध्यक्ष नगीना देहात को लगाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:39 IST
Bijnor News: गांवों में तैयार किए जाने लगे पशु रजिस्टर #BijnorNews #SubahSamachar