Noida News: दंगल में अनिरुद्ध बने ऋषिपाल केसरी , जीते 1.01 लाख

महिला वर्ग में मानशी भड़ाना अव्वल, 200 से अधिक कुश्तियां हुईं संपन्नसंवाद न्यूज एजेंसीनोएडा। नयाबांस सेक्टर-15 स्थित ऋषिपाल क्रीड़ा स्थल पर बृहस्पतिवार को 31वां अखिल भारतीय ऋषिपाल विशाल दंगल संपन्न हुआ। दंगल की मुख्य 1.01 लाख की कुश्ती अनिरुद्ध ने जीती। वहीं, महिला वर्ग में मानशी भड़ाना अव्वल रही। 200 से अधिक कुश्तियां संपन्न हुई। दंगल स्वर्गीय ऋषिपाल आर्य की स्मृति में हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसका उद्देश्य युवा पहलवानों में ग्रामीण खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। दंगल के दौरान जय बजरंगबली और भारत माता की जय के नारों से पूरा अखाड़ा गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे से शुरू हुआ। इस बार की ऋषिपाल केसरी टाइटल कुश्ती 80 किलो वर्ग से ऊपर के पहलवानों के बीच खेली गई। छत्रसाल स्टेडियम के अनिरुद्ध ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1,01,000 रुपये का पहला इनाम जीता। साथ ही उपविजेता रहे छत्रसाल स्टेडियम के सत्येंद्र मलिक को 51,000, तीसरे स्थान पर नेवी अखाड़ा के प्रदीप पूनिया को 21,000 तथा चौथे स्थान पर लीलू अखाड़ा के रोहित को 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।दंगल में कुल 64 टाइटल कुश्तियां हुईं और विभिन्न वर्गों में 6 लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार वितरित किए गए। महिला वर्ग की 10 कुश्तियों में मानशी भड़ाना ने 11,000 रुपये का पुरस्कार जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, बाल पहलवानों की 100 से अधिक कुश्तियां हुईं जिनमें नई पीढ़ी के पहलवानों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर 200 से अधिक कुश्तियां लड़ी गईं और 100 से अधिक पहलवानों ने इसमें हिस्सा लिया।इस मौके पर कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी क्रांति शेखर, जेल अधीक्षक ब्रजेश सिंह, सुरजीत जेलर (लुक्सर), पूर्व आईएएस एन.पी. सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस गणेश शंकर त्रिपाठी, हिन्द केसरी जयप्रकाश पहलवान, पूर्व मंत्री लखीराम नागर, नवाब सिंह नागर, पूर्व मेयर जे.पी. छावड़ी, सेवानिवृत्त डीसीपी जी.एस. अवाना, नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक विजय रावल, टीम पेरिस ओलंपिक फिजियो के डॉ. विपिन, ओलंपिक कोच आदित्य अवाना, और महिला पहलवान बबीता नागर जैसी हस्तियों की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। वहीं, रेफरी की भूमिका में एनआईएस कोच नेत्रपाल, अनिल मान, वीरेंद्र मलिक, विक्रम, नवल किशोर और ललित कुमार शामिल रहे। आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट के धर्मवीर सिंह, रामपाल लालजी, राजू बक्शी, कृपाराम शर्मा, जाहन सिंह नागर, सतीश अवाना, वेद प्रकाश प्रधान, राजकुमार चौधरी, सुमैर रावत, ओमेंद्र प्रधान, मनीष चौधरी, ओमवीर कराहना, वीरेंद्र सिंह कसाना, रोहतास अवाना, सुरज प्रधान, नरेश गुप्ता और महेंद्र सिंह अवाना की अहम भूमिका रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दंगल में अनिरुद्ध बने ऋषिपाल केसरी , जीते 1.01 लाख #AnirudhBecame'RishipalKesari'InDangal #WonRs1.01Lakh #SubahSamachar