Asian Championship: एशियाई चैंपियनशिप में अनीष भानवाला का जलवा, 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में जीता रजत

भारतीय निशानेबाज अनीष भानवाला ने बुधवार को यहां एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का रजत पदक जीता। 22 वर्षीय अनीष स्वर्ण पदक की दौड़ में सिर्फ एक अंक से चूक गए। उन्होंने 35 अंक जुटाए जो स्वर्ण पदक विजेता चीन के शु लियानबोफान से एक अंक कम रहा। कांस्य पदक कोरिया के ली जेइकयून ने जीता। अनीष शुरुआती चार सीरीज के बाद एक अंक से आगे चल रहे थे लेकिन इसके बाद पिछड़ गए।मंगलवार को ओलंपियन सिफत कौर सामरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने के अलावा देश को टीम खिताब भी दिलाया। भारत ने प्रतियोगिता में अब तक 72 पदक जीते हैं। प्रतियोगिता में जूनियर स्पर्धाएं भी हो रही हैं। जूनियर निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अब तक 39 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 15:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asian Championship: एशियाई चैंपियनशिप में अनीष भानवाला का जलवा, 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में जीता रजत #Sports #National #AnishBhanwala #AsianChampionship #SubahSamachar