Mandi News: बिलासपुर के अनीश और ऊना की ज्योति ने जीती मैराथन दौड़

जोगिंद्रनगर (मंडी)। राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के अवसर पर आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग के धावकों ने अपने जोश और उत्साह का परिचय दिया। पुरुष वर्ग में अनीश चंदेल (बिलासपुर) ने 12 किलोमीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में ज्योति बाला (ऊना) ने 7 किलोमीटर दौड़ में विजय प्राप्त की। इसके अलावा धर्मपुर (मंडी) के अनिल कुमार और नागेंद्र पाल ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में, मंडी की अंशुल और ऊना की पायल रानी ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा ने इस मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज हमारा समाज नशे की सामाजिक बुराई से जूझ रहा है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहते हुए खेल गतिविधियों में भाग लेने की अपील की और नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने की आवश्यकता जताई। पुरुष और महिला वर्ग के विजेताओं को क्रमश: 7100, 6100 और 5100 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। इसके अलावा, दोनों वर्गों में दस अन्य धावकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1000 रुपये दिए गए। अंडर-16 लड़कियों के वर्ग में रिदिमा (बिलासपुर), सोनल (मंडी) और प्राची चौधरी (ऊना) ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिन्हें क्रमश: 4100, 3100 और 2100 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। अंडर-16 लड़कों के वर्ग में शशांक, अक्षय और अभिषेक (ऊना) ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन्हें क्रमश: 4100, 3100 और 2100 रुपये नकद पुरस्कार में दिए गए। इसके अलावा दस अन्य प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये के सांत्वना पुरस्कार दिए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बिलासपुर के अनीश और ऊना की ज्योति ने जीती मैराथन दौड़ #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar