स्वर्ण पदक जीतकर लौटी अंजलि पाल का किया स्वागत
दौराला। नेपाल में 3 अगस्त को आयोजित इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से एथलीट अंजलि पाल अटेरना ने 10 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। बृहस्पतिवार को हाईवे पर अंजलि पाल का जगह-जगह स्वागत किया गया। दौराला भाजपा मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मनिंदर विहान ने उन्हें अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा भेंट की। अंजलि ने देहात की बेटियों को संदेश दिया कि वह अपनी प्रतिभा को दबाकर न रखे, बल्कि उस प्रतिभा के जरिए देश का नाम रोशन करें और कॅरिअर भी बनाएं। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाल, हितेश पाल, नीरज डागर, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:34 IST
स्वर्ण पदक जीतकर लौटी अंजलि पाल का किया स्वागत #AnjaliPalWasWelcomedAfterReturningFromWinningTheGoldMedal #SubahSamachar