Sambhal News: 50 मीटर दौड़ में अंजू और संजय रहे अव्वल

संभल। गांव पवांसा में स्थित मनोरमा राघव आदर्श इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक क्षेत्र की आठ न्याय पंचायत के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर बालिकाओं की दौड़ में गांव धनेटा सोतीपुरा की अंजू व बालकों की दौड़ में कैली के संजय प्रथम स्थान पर रहे।प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति हृदेश यादव और बीईओ विनोद कुमार ने किया। 200 मीटर दौड़ में देवापुर के संदीप और अतरासी पीएम श्री की खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में गांव करेली की लवी और रसूलपुर के रजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में गांव कैली की फुल कुमारी और रसूलपुर के रजा ने प्रथम स्थान पाया। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर की दौड़ में कैली की लक्ष्मी और सिकंदरपुर सराय के मुंतसिब, 200 मीटर दौड़ में गांव धुरैटा के पीएम श्री विद्यालय की सोनी और सिकंदरपुर सराय के मुंतसिब, 400 मीटर दौड़ में गांव अतरासी पीएम श्री की गुनगुन और रुदायन के सुहेब, 600 मीटर दौड़ में गांव बिछौली के शान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में गांव रसूलपुर की शना और धुरैटा पीएम श्री विद्यालय के विकास ने पहला स्थान पाया। जबकि लंबी कूद में गांव धुरैटा पीएम श्री विद्यालय की गुनगुन और बिछौली के फैजान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान पारस खत्री, नेमपाल, शुगम सिंह, चौहान सिंह, शुभम कुमार राघव, रोहित, करिश्मा, भावना आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 01:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal News: 50 मीटर दौड़ में अंजू और संजय रहे अव्वल #AnjuAndSanjayCameFirstInThe50MeterRace #SubahSamachar