Ank Jyotish 04 December: मूलांक 2 और 5 वालों को हानि हो सकती है, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिषफल

04December KaAnk Jyotish:अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति के जीवन, स्वभाव और भविष्य का आकलन उसके जन्म की तारीख से निकले मूलांक और भाग्यांक के आधार पर किया जा सकता है। जन्म की तारीख के अंकों का योग निकालकर जो संख्या प्राप्त होती है, वही आपका मूलांक कहलाती है। यह मूलांक 1 से 9 तक किसी भी संख्या में हो सकती है और प्रत्येक संख्या किसी विशेष ग्रह की ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करती है। उदाहरण के लिए, अगर किसी का जन्म 23 तारीख को हुआ है, तो 2 + 3 = 5, यानी उनका मूलांक 5 होगा। वहीं, अगर जन्मतिथि 11 है, तो 1 + 1 = 2, तो मूलांक 2 होगा। जन्म तारीख, माह और वर्ष के अंकों का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे 22-04-1996 जन्म की तारीख में, 2+2+0+4+1+9+9+6 = 33 और फिर 3+3 = 6, तो भाग्यांक 6 होगा। Shani Dev:साल 2026 में इन राशियों पर शनिदेव रहेंगे मेहरबान, मिलेगी अपार सफलता दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक और भाग्यांक के आधार पर यह बताता है कि आपका दिन किस प्रकार रहेगा। कौन सी परिस्थितियाँ आपके पक्ष में होंगी, किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, और कौन से अवसर आपके लिए अनुकूल हैं। इस जानकारी से आप अपने दिन की योजनाओं को बेहतर ढंग से बना सकते हैं और जीवन को सुखमय और समृद्ध बना सकते हैं। आइए, अब जानते हैं 1 से 9 तक के सभी मूलांकों वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, उनका शुभ अंक और लकी कलर क्या है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ank Jyotish 04 December: मूलांक 2 और 5 वालों को हानि हो सकती है, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिषफल #Numerology #National #NumerologyPrediction #AajKaAnkJyotishInHindi #AnkJyotishToday #AajKaAnkJyotishRashifal #AajKaAnkJyotish #03DecemberAnkJyotish #SubahSamachar