29 September Ank Jyotish: मूलांक 7 वालों की किस्मत देगी साथ, पूरे होंगे सोचे हुए काम, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिषफल
29September KaAnk Jyotish:अंक ज्योतिष में व्यक्ति के भविष्य का आकलन मुख्य रूप से उसके मूलांक के आधार पर किया जा सकता है, जो जन्म तिथि से जाना जाता है।अंकशास्त्र, सामान्य तौर पर किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख पर होने वाली संख्याओं के कुल योग का अध्ययन करता है।इसमें कुल मूलांक 1 से लेकर 9 तक होता है।सभी अंक किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं। और इनसे ही मूलांक और भाग्यांक की गणना करके दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल, साप्ताहिक अंकज्योतिष भविष्यफल, मासिक अंकज्योतिष भविष्यफल और वार्षिक अंकज्योतिष भविष्यफल के साथ ही आपके जीवन से जुड़ी तमाम घटनाओं के बारे में यहां हम आपको जानकारी देते हैं जिससे आपका जीवन सुखमय और समृद्ध बन सके। Dussehra 2025:1 या 2 अक्तूबर कब है दशहरा जानें रावण दहन मुहूर्त और पूजा विधि उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानी उसका भाग्यांक 6 है। Shami Puja on Vijayadashami:विजयादशमी पर शमी पूजन क्यों करते हैं जानें इसका धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है। चलिए, जानते हैं आज का पूरा दिन 1 से 9 तक के सभी मूलांकों के लिए कैसा रहेगा। Maha Navami 2025:1 अक्तूबर को महानवमी, जानें कन्या पूजन का समय और इससे जुड़े नियम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 12:25 IST
29 September Ank Jyotish: मूलांक 7 वालों की किस्मत देगी साथ, पूरे होंगे सोचे हुए काम, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिषफल #Numerology #National #AajKaAnkJyotishInHindi #NumerologyPrediction #AnkJyotishToday #AajKaAnkJyotishRashifal #AajKaAnkJyotish #NumerologyPredictionsToday #SubahSamachar