Meerut News: पोस्टर प्रतियोगिता में अंकित राज रहे प्रथम

मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में मानव, पशु, पौधे और पर्यावरण के बीच परस्पर संबंध विषय पर पोस्टर प्रतियोगता का आयोजन किया गया। इसमें अंकित राज प्रथम रहे। इसमें एमबीबीएस के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मेडिसिन के विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ। कम्युनिटी विभाग की प्रो. तनवीर बानो, डॉ. सीमा जैन, प्रो. स्नेहलता वर्मा ने आकलन किया। निर्णायक मंडल ने पोस्टर से संबंधित प्रश्न पूछे। इसमें प्रथम स्थान पर अंकित राज और प्रिंस भोज, द्वितीय स्थान पर चारी राव और तृतीय स्थान पर संस्कृति अरोड़ा और सुजैन चौधरी रहीं। संयोजक मेडिसिन विभाग की डॉ. नीलम एस गौतम रहीं। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि मानव, पशु, पौधों और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाना वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पोस्टर प्रतियोगिता में अंकित राज रहे प्रथम #Place #Medicine #Department #Prof #Dr #Rahe #Human #Animal #SubahSamachar