Ankita Lokhande: अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, साझा किया साथ में डांडिया करते पुराना वीडियो

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की जोड़ी को पवित्र रिश्ता में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काफी पसंद किया गया था। अब अंकिता टेलीविजन की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। जबकि सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे पांच साल से अधिक हो चुके हैं। अब अंकिता ने नवरात्रि के दौरान सुशांत को याद किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुशांत के साथ डांडिया खेलते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया है। अंकिता ने शेयर की पवित्र रिश्ता की क्लिप अंकिता लोखंडे ने बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा शेयर की गई पवित्र रिश्ता की एक क्लिप को री-शेयर किया है। इस क्लिप में अंकिता के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आ रहे हैं। यह क्लिप पवित्र रिश्ता के एक एपिसोड की है, जिसमें अंकिता और सुशांत नवरात्रि के मौके पर डांडिया करते नजर आ रहे हैं। लोकप्रिय शो की इस क्लिप को शेयर करके अंकिता ने सुशांत के चाहने वालों के जेहन में पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी हैं। नवरात्रि स्पेशल एपिसोड की है क्लिप अभिनेत्री द्वारा शेयर की गई इस क्लिप में अंकिता और सुशांत पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं, जो नवरात्रि स्पेशल एपिसोड लग रहा है। डांडिया की छड़ियां पकड़े, ऑन-स्क्रीन जोड़ी, अर्चना और मानव प्रशंसकों को उस केमिस्ट्री की याद दिला रहे हैं, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया था। हालांकि, अंकिता ने इस पोस्ट पर कोई कैप्शन नहीं जोड़ा। यह खबर भी पढ़ेंःAnkita Lokhande: 'मुझे आप पर गर्व है', अंकिता ने पति विक्की को इमरान के साथ बॉलीवुड डेब्यू के लिए दी बधाई पवित्र रिश्ता के सेट पर शुरू हुई थी अंकिता-सुशांत की लव स्टोरी 2009 में शुरू हुआ पवित्र रिश्ता काफी लोकप्रिय हुआ था। शो में अंकिता और सुशांत की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस शो के दौरान ही अंकिता और सुशांत असल जिंदगी में भी एक-दूसरे करीब आ गए थे। इसके बाद काफी वक्त तक दोनों का अफेयर चला था। हालांकि, बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकते पाए गए थे। वहीं अंकिता ने 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी कर ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 07:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ankita Lokhande: अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, साझा किया साथ में डांडिया करते पुराना वीडियो #Bollywood #Television #Entertainment #National #AnkitaLokhande #SushantSinghRajput #AnkitaLokhandeWithSushant #AnkitaLokhandePavitraRishta #PavitraRishtaTvSerial #TvSerialPavitraRishta #PavitraRishtaEpisode #SushantSinghRajputCareer #SushantSinghRajputMovies #SushantSinghRajputDeath #SubahSamachar