Ankita Murder Case: अब 23 जनवरी को होगी अगली सुनवाई, सत्र न्यायालय के सुपुर्द होगा केस

कोटद्वारन्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भावना पांडेय की अदालत अंकिता हत्याकांड मामले में अब अगली सुनवाई 23 जनवरी को करेगी। इसी दिन इस केस के सत्र न्यायालय के सुपुर्द किए जाने की भी संभावना है। सोमवार को बचाव पक्ष की ओर से हत्याकांड से संबंधित इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, कॉल डिटेल व व्हाट्सएप चैट की प्रति प्राप्त करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया। जिला शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भावना पांडेय की अदालत में बचाव पक्ष की ओर से प्रार्थनापत्र दाखिल किए गए जिसमें इस मामले केे सेशन कोर्ट के सुपुर्द करने से पहले कई नकल और प्रतिलिपियां प्रदान करने की मांग की गई। इसे देखते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 23 जनवरी नियत कर दी है। Patwari Paper Leak:सहारनपुर से एक और आरोपी गिरफ्तार, सात आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में केस बताया कि एसआईटी की ओर से दाखिल प्रार्थनापत्र पर अदालत ने पुलकित के नार्को टेस्ट कराने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। एसआईटी दिल्ली की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में नार्को और पाॅलीग्राफ टेस्ट कराएगी। प्रयोगशाला से तिथि मिलने के बाद एसआईटी की ओर से यह जानकारी अदालत में दी जाएगी जिसके बाद अन्य कार्यवाही शुरू की जाएगी। पुलकित वर्तमान में पौड़ी जिला कारागार में न्यायिक अभिरक्षा में है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण ने बताया कि कोर्ट से चार्जशीट की नकल ली गई थी लेकिन सोमवार को इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, कॉल डिटेल व व्हाट्सअप चैट की प्रति प्राप्त करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 21:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ankita Murder Case: अब 23 जनवरी को होगी अगली सुनवाई, सत्र न्यायालय के सुपुर्द होगा केस #CityStates #Dehradun #Kotdwar #Uttarakhand #AnkitaMurderCase #AnkitaBhandari #Vip #अंकिताहत्याकांड #NarcoTest #AnkitaMurderCaseChargesheet #AnkitaBhandariMurderCase #SubahSamachar