BFI Cup: अंकुशिता और अरुंधति ने बीएफआई कप में जीते स्वर्ण, हुसामुद्दीन-विश्वनाथ पुरुष वर्ग के फाइनल में पहुंचे
पूर्व युथ विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो और अरुंधति चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बीएफआई कप में सोमवार को स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अंकुशिता और अरुधति ने महिला वर्ग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम करने में सफल रहीं। असम की अंकुशिता ने 60-65 किग्रा वर्ग के फाइनल में राजस्थान की पार्थवी ग्रेवाल को 3-2 से हराया, जबकि सेना की अरुंधति ने एआईपी की स्नेहा के खिलाफ 65-70 किग्रा वर्ग के फाइनल में 5-0 से जीत दर्ज की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 19:54 IST
BFI Cup: अंकुशिता और अरुंधति ने बीएफआई कप में जीते स्वर्ण, हुसामुद्दीन-विश्वनाथ पुरुष वर्ग के फाइनल में पहुंचे #Sports #National #AnkushitaBoro #ArundhatiChoudhary #BfiCup #SubahSamachar