Barmer: सिद्ध श्री सत्यनारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद और आशीर्वाद

दीपावली और गोवर्धन पर्व के उपरांत बाड़मेर शहर के सदर बाजार स्थित सिद्ध श्री सत्यनारायण मंदिर में शनिवार को अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भगवान श्री सत्यनारायण के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों में जबरदस्त उत्साह और श्रद्धा का माहौल रहा। सुबह से शुरू हुई तैयारियां, शाम को हुआ महाभोग और महाआरती मंदिर में अन्नकूट उत्सव की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थीं। आयोजकों ने प्रसादी के लिए कढ़ी-भात, सब्जी, पूड़ी, हलवा सहित अनेक पारंपरिक व्यंजन तैयार करवाए। सांयकालीन समय में दीपमाला और महाआरती के बाद भगवान श्री सत्यनारायण को विविध पकवानों का भोग लगाया गया। इसके पश्चात प्रसाद वितरण आरंभ हुआ, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतार में खड़े होकर प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। सैकड़ों भक्तों की उमड़ी भीड़, हर वर्ष होती है अन्नकूट प्रसादी मंदिर के प्रति भक्तों की गहरी आस्था है। हर वर्ष की तरह इस बार भी अन्नकूट महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रसाद ग्रहण कर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की। यह भी पढ़ें-Anta bypoll:नरेश मीणा संग प्रहलाद के पोस्टर से सियासी हलचल तेज, गुंजल बोले- मैं कांग्रेस उम्मीदवार के साथ हूं मंदिर के पुजारी पंडित मनीष अवस्थी ने बताया कि कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि पर यह आयोजन किया गया। विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर भगवान को भोग लगाया गया, तत्पश्चात दीपमाला और महाआरती की गई। पंडित आशीष अवस्थी ने बताया कि आयोजन में दिनेश अवस्थी, पुखराज दवे, जगदीश दवे, निर्मल अवस्थी, अशोक दवे, विकास अवस्थी, अश्वनी अवस्थी, नवीन दवे, नरेश अवस्थी, दीपक अवस्थी, संसार अवस्थी, तरुण दवे, विपुल दवे सहित महिलाओं ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। शहर के अन्य मंदिरों में भी अन्नकूट उत्सव की धूम गोवर्धन पूजा के बाद से बाड़मेर के कई मंदिरों में अन्नकूट प्रसादी के आयोजन जारी हैं। श्रद्धालुओं में इन आयोजनों को लेकर गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है। मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं, जहां सभी श्रद्धालु श्रद्धा और आनंद के साथ प्रसाद ग्रहण करते दिखाई दिए। यह भी पढ़ें-Politics:वे गुजरात भी गए थे, क्या जादू चला अब बिहार से नया सर्टिफिकेट लेकर लौटेंगे, गहलोत पर शेखावत का तंज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Barmer: सिद्ध श्री सत्यनारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद और आशीर्वाद #CityStates #Barmer #Rajasthan #BarmerNews #RajsthanNews #SubahSamachar