तमिलनाडु: BJP का सवाल- कोयंबटूर धमाका मास्टरमाइंड बाशा के जनाजे को सुरक्षा क्यों? हिरासत में लिए गए अन्नामलाई
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई और कई अन्य नेताओं को शुक्रवार को कोयंबटूर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कारण है कि वे कोयंबटूर बम विस्फोट मामले के मास्टरमाइंड एसए बाशा के अंतिम संस्कार के लिए जुलूस औरसुरक्षा देने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें किबाशा, जो 1998 के सिलसिलेवार विस्फोटों का मास्टरमाइंड था, बीमारी के कारण पैरोल पर जेल से बाहर आया और उसकी मृत्यु हो गई। 1998 में किए गए विस्फोटों के कारण की बात करें तो विस्फोटों का लक्ष्य भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी थे,जिसमें 56 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे। अन्नमलाई ने की एमके स्टालिन की आलोचना तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई नेएसए बाशा के अंतिम संस्कार जुलूस की अनुमति देने के लिए एक्स पर एक पोस्ट में तमिलनाडु के सीएमएमके स्टालिन की आलोचना की।उन्होंने लिखा कि डीएमके सरकार ने पुलिस के जरिए हिंदू मुन्नानी के राज्य अध्यक्ष कादेश्वर सी. सुब्रमण्यम, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शिवलिंगम और मुझे गिरफ्तार किया। क्योंकि कोयंबटूर बम विस्फोट के आतंकवादियों का समर्थन करने के लिए डीएमके सरकार की निंदा करने के लिए ब्लैक डे रैली में शामिल हुए थे। उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु के लोग जल्द ही डीएमके के इस वोट बैंक राजनीति के खेल का जवाब देंगे, जिसमें आतंकवादी के अंतिम संस्कार के लिए सुरक्षा दी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 04:33 IST
तमिलनाडु: BJP का सवाल- कोयंबटूर धमाका मास्टरमाइंड बाशा के जनाजे को सुरक्षा क्यों? हिरासत में लिए गए अन्नामलाई #IndiaNews #National #TamilNadu #Bjp #BjpPerformance #CoimbatoreBlast #MastermindBasha #Annamalai #SubahSamachar