Chamba News: चंबा पहुंची अन्नपूर्णा मुहिम, 4 परिवारों को पहुंचाई राशन सामग्री
चंबा। जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज की ओर से संचालित मुनिंद्र धर्मार्थ ट्रस्ट की अन्नपूर्णा मुहिम ने चंबा जिले में 4 परिवारों के जीवन में नई उम्मीद और खुशियां भर दी हैं। ट्रस्ट की ओर से चंबा की सुनारा पंचायत 2 और चुराह की बौंदेड़ी और सेई कोठी पंचायत के भी 2 गरीब परिवारों को आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई। ट्रस्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर गरीब परिवारों को आटा, चावल और नमक सहित रसोई में इस्तेमाल होने वाली सभी राशन सामग्री उपलब्ध करवाई। जिला सेवादार अनिल कुमार दास ने बताया कि अन्नपूर्णा मुहिम के तहत ट्रस्ट ने इन परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई है। यह एक ऐसा कार्य है जो न केवल इन परिवारों के जीवन में सुधार ला रहा है। बल्कि, समाज में एक नई सोच और परोपकार की भावना को भी बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि कलयुग में सतयुग की शुरुआत हो रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:55 IST
Chamba News: चंबा पहुंची अन्नपूर्णा मुहिम, 4 परिवारों को पहुंचाई राशन सामग्री #AnnapurnaAbhiyanReachesChamba #RationMaterialDeliveredTo4Families #SubahSamachar
