Hapur News: 39 लाख से 36 गांवों में बनेंगे अन्नपूर्णा स्टोर
हापुड़। जिले के 36 गांवों में जिला पूर्ति विभाग अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण कराएगा। इसके लिए शासन से 39 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। बजट आवंटित होने के बाद अफसरों ने गांवों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में कई गांव ऐसे है, जहां ग्रामीणों को राशन लेने के लिए काफी दूर चलकर जाना पड़ता है। इस समस्या का समाधान कराने के लिए शासन ने जिले के 36 गांवों में अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण कराने को मंजूरी दी है। इसमें एक दुकान पर आठ लाख रुपये बजट खर्च किया जाएगा। शासन ने 36 अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण कराने के लिए 39 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है। अभी तक राशन डीलरों को किराए की दुकानों में राशन रखकर वितरित करना पड़ रहा था। लेकिन शासन द्वारा अब जिले के चारों ब्लॉकों में ग्राम पंचायत की भूमि पर अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण कराया जाएगा। अन्नपूर्णा स्टोर खुलने से राशन डीलरों को दुकानों का किराया देने से छुटकारा मिलेगा। अन्नपूर्णा स्टोर पर राशन कार्ड धारकों को गेहूं, चावल का वितरण किया जाएगा।जिला आपूर्ति अधिकारी सीमा बालियान ने बताया कि जिले के 36 गांवों में अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण कराया जाएगा। सबसे ज्यादा प्राथमिकता उन गांवों को दी जाएगी, वहां के ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांवों का चयन किया जा रहा है। जल्द ही डीएम से वार्ता कर शेष बजट की डिमांड की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:46 IST
Hapur News: 39 लाख से 36 गांवों में बनेंगे अन्नपूर्णा स्टोर #AnnapurnaStoreIn36Villages #SubahSamachar
