Mandi News: शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं आज से

मंडी। शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में आज से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। वार्षिक परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर शिक्षा उपनिदेशक की ओर से खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के लिए प्रश्नपत्र पहले ही उपलब्ध करवा दिए हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। परीक्षा 10 बजे शुरू होगी लेकिन विद्यार्थियों को 9:45 बजे स्कूल पहुंचना होगा। आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 27 नवंबर जबकि तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी। तीसरी कक्षा की गणित विषय की परीक्षा 1 दिसंबर को होगी। इसी तरह 3 दिसंबर को अंग्रेजी, 4 दिसंबर को पर्यावरण शिक्षा, 5 दिसंबर को हिंदी की परीक्षा होगी। पांचवीं की परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार 1 दिसंबर को अंग्रेजी, 2 दिसंबर को हिंदी, 4 दिसंबर को गणित, 5 दिसंबर को पर्यावरण शिक्षा की परीक्षा होगी। आठवीं कक्षा की 27 नवंबर को अंग्रेजी, 28 नवंबर को हिंदी, 29 नवंबर को सामाजिक विज्ञान, 1 दिसंबर को गणित, 2 दिसंबर को लोक संस्कृति व योग, 4 दिसंबर को विज्ञान, 5 दिसंबर को संस्कृत तथा 6 दिसंबर को कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हरि सिंह ने बताया कि परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं आज से #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar