Himachal Pradesh : हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगी वार्षिक परीक्षाएं, जानें

हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में इस बार वार्षिक परीक्षाएं दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरू होंगी। पंचायत और शहरी निकाय चुनावों के चलते शिक्षा विभाग ने जल्द परीक्षाएं लेने का फैसला किया है। राज्य चुनाव आयोग के पत्र पर स्कूल शिक्षा निदेशक ने समग्र शिक्षा के परियोजना कार्यालय को परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में हर वर्ष दिसंबर के दूसरे और तीसरे हफ्ते में पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होती रही हैं। राज्य चुनाव आयोग की ओर से पंचायतीराज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव इस वर्ष दिसंबर के अंत तक करवाए जाने की संभावना है। इसके चलते शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शीतकालीन स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल एक सप्ताह पहले करने का फैसला किया है। राज्य चुनाव आयोग ने सरकार को अवगत करवाया है कि चुनावी प्रक्रिया के संचालन के लिए विद्यालय परिसरों, फर्नीचर और स्टाफ की आवश्यकता होगी। पंचायत और शहरी निकाय चुनाव सांविधानिक दायित्व है, ऐसे में परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया जाए। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अब शीतकालीन स्कूलों की वार्षिक (एसए-दो) परीक्षाएं निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व आयोजित की जाएंगी। विभाग ने सभी उपनिदेशकों, प्रधानाचार्यों और अध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षाओं के लिए समय से पूरा करने की अभी से तैयारी कर लें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 21:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Pradesh : हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगी वार्षिक परीक्षाएं, जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar