इंतजार खत्म: अगले सप्ताह जारी होगा वार्षिक खेल कैलेंडर, तैयारी में जुटा माध्यमिक शिक्षा विभाग
माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली विद्यालयीय खेलों के वार्षिक कैलेंडर का इंतजार अब खत्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा विभाग अगले सप्ताह में कैलेंडर को जारी करने की तैयारी में है। जिससे माध्यमिक विद्यालयों में खेल गतिविधियों की रूपरेखा स्पष्ट हो जाएगी। खेलों के आयोजन के लिए सभी माध्यमिक विद्यालयों से खेल आयोजनों को लेकर विस्तृत प्रस्ताव मांगा है। विद्यालयों को अपनी खेलकूद गतिविधियों, संभावित तिथियों और आवश्यक संसाधनों से संबंधित जानकारी विभाग को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इन प्रस्तावों के आधार पर ही विभाग प्रदेश स्तर पर खेल कैलेंडर तैयार करेगा। इसे भी पढ़ें;Pahalgam Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वाराणसी में अलर्ट, गंगा आरती से पहले चला चेकिंग अभियान प्रदेश स्तर तक आयोजित होने वाली विद्यालयीय खेलों में पारंपरिक और आधुनिक खेल विधाओं को शामिल किया जाएगा। एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट आदि खेलों में छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, मंडलीय स्तर और अंत में प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी। इसे भी पढ़ें;वाराणसी में तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार शख्स की मौत, दो लोग घायल विद्यालयीय खेल सचिव विनोद कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग वार्षिक खेल कैलेंडर में प्रत्येक स्तर की प्रतियोगिताओं की संभावित तिथियां, आयोजन स्थल और भाग लेने की पात्रता संबंधी विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी। इससे विद्यालयों को अपनी खेल टीमों की तैयारी के लिए एक स्पष्ट योजना बनाने में मदद मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 22:28 IST
इंतजार खत्म: अगले सप्ताह जारी होगा वार्षिक खेल कैलेंडर, तैयारी में जुटा माध्यमिक शिक्षा विभाग #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #UpNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar