वार्षिक खेल स्पर्धा : 400 मीटर दौड़ में लक्ष्य और मनीषा विजेता

खरखौदा। शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, पिपली में मंगलवार को 11वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. डाॅ. कुलताज मुख्य अतिथि रहे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. तराना नेगी ने की। शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक दिनेश कुमार की देखरेख में प्रतियोगिताएं हुईं। मुख्यातिथि डॉ. कुलताज ने विद्यार्थियों को खेलों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि खेल शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्राचार्य डाॅ. तराना नेगी ने भी खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा किए। प्रतियोगिता में 100, 200, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शाॅटपुट, डिस्कस थ्रो, मटका दौड़, लेमन दौड़ जैसी कई गतिविधियां कराई गईं। ऊंची कूद में अलग-अलग वर्ग में सानिया, तनु, पूजा, मंजीत व हर्ष विजयी रहे। शाॅट पुट में गौरव, राहुल, अंकित, हेमलता, कविता व खुशी ने बाजी मारी। साथ ही 400 मीटर दौड़ में लक्ष्य दहिया और मनीषा प्रथम स्थान पाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 03:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वार्षिक खेल स्पर्धा : 400 मीटर दौड़ में लक्ष्य और मनीषा विजेता #AnnualSportsEvent:LakshyaAndManishaWinnersIn400MeterRace #SubahSamachar