Chandigarh News: हदियाबाद गोलीकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार
फगवाड़ा। फगवाड़ा के हदियाबाद में 3 दिसंबर 2025 को हुए हत्या के मामले में पुलिस ने एक और नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। यह जानकारी एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा ने पत्रकार वार्ता में दी। एसपी ने बताया कि घटना की रात जसप्रीत उर्फ जस्सी और उसके साथियों के साथ अविनाश उर्फ गोलू की कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान जसप्रीत ने पिस्तौल से गोली चला दी, जिससे अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने अब फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई हुंडई क्रेटा कार, 7.65 एमएम पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। एसपी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। संवाद पत्रकार वार्ता में आरोपी की गिरफ्तारी संबंधी जानकारी देते हुए एसपी माधवी शर्मा, डीएसपी भारत भूष
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 19:53 IST
Chandigarh News: हदियाबाद गोलीकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार #AnotherAccusedArrestedInTheHadiyabadShootingIncident. #SubahSamachar
